Back to List

घरों में डेंगू का लारवा मिलने पर वसूल किया जुर्माना

ग्वालियर – शहर मंे मच्छर जनित बीमारी डेंगू ,मलेरिया की रोकथाम के लिये मलेरिया विभाग के साथ मिलकर नगर निगम ग्वालियर के अमले द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरुकता अभियान चलाया तथा शहर में टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया और सर्वे के दौरान पानी में लार्वा पाऐ जाने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की कई। 
मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया विभाग के साथ मिलकर मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत डेंगू का लारवा मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसके तहत आज लक्ष्मण तलैया, शिंदे की छावनी क्षेत्र में सर्वे करने पर घरांे में लारवा मिलने पर 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही हिदायत दी की जिन क्षेत्रों या घरों में डेंगू मच्छर का लारवा पाया जाएगा तो संबंधित पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। 

विभिन्न स्थानों पर की फॉगिंग 
संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम एवं डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसके तहत आज लक्ष्मण तलैया स्थित डेंगू मरीज के घर, वार्ड 17, वार्ड 55, महाराज बाडा, बहोडापुर क्षेत्र, आनंद नगर, ठाटीपुर सहित विभिन्न जगहों पर फॅगिंग एवं कीटनाषक दवाओं का छिडकाव किया गया।  

File Attachments