Back to List

गंदगी फैलाने वालों से वसूला 14 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना

ग्वालियर –  स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत गंदगी फैलाने वालों से 14000 रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। 
         मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता का माहौल बनाने एवं आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत आज ग्वालियर विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में गंदगी फैलाने एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की। जिमसें वार्ड 10 घासमंडी में खुले में मांस मछली विक्रय पर जुर्माना कार्रवाई कर कुल 1250 रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा चार शहर का नाका चौराहे पर सब्जी के ठेलो एवं नाश्ते की दुकानों पर 1050 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री शरण कुमार, श्री सोनू वाल्मीकि, जेड एच ओ श्री रवि करोसिया, श्री भगवान दास छात्रे, श्री संतोष गौहर, डब्ल्यूएचओ श्री रवि पारछे, श्री आकाश करोसिया, सहायक संतोष करोसिया उपस्थित रहे।
    इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री कृष्ण शर्मा के निर्देशन में वार्ड 64 में पुरानी छावनी क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों पर 1200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही वार्ड 65 में लोहार के पुलिया के नाले के आसपास की पनिया बिनवाई गई एवं गंदगी फैलाने पर 250 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक त्यागी, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। 
    दक्षिण विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 41, 42, 40 में प्रतिष्ठानों के बाहर गंदगी पाए जाने पर एवं डस्टबिन ना होने पर एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपायोग करने पर आज महाराज बाड़े के समक्ष दत्त मंदिर रोड एवं मोर बाजार एवं चावड़ी बाजार में जुर्माना कार्रवाई की गई। छतरी बाजार स्थित दिलीप डेरी, चावड़ी बाजार स्थित राज ट्रेडर्स, दाना ओली स्थित कृष्ण सोनू नाश्ता सेंटर एवं दत्त मंदिर स्थित फल सेंटर पर इत्यादि प्रतिष्ठानों पर गंदगी फैलाना एवं सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने एवं दुकानों के बाहर डस्टबिन ना रखने पर आज 7250 रूपये के जुर्माना कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह, श्री विक्रम, जेडएचओ श्री सेवाराम खरे, श्री विकेश बागड़े, वार्ड हेल्थ ऑफीसर श्री धर्मेंद्र, श्री धीरज धौलपुरिया, श्री लक्ष्मण खरे, श्री रामनरेश बहरे, श्री अजय, श्री अमन, श्री सरवन द्वारा जुर्माना कार्यवाही की गई एवं कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को समझाइए दी गई
    ग्वालियर पूर्व विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान के निर्देशन में गंदगी फैलाने वालों पर 3000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। 

File Attachments