Back to List

शिशु रोग विशेषज्ञ सहित कई घरों में मिला डेंगू का लार्वा 18310 का वसूला जुर्माना

ग्वालियर। आमजनों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण शहर में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप फेल रहा है। इसे  रोकने के लिए नगर निगम द्वारा नियमित रूप से लोगों के घरों में पहुंचकर जांच की जा रही है । जांच के दौरान टीम गजराराजा मेडिकल कॉलेज के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर घनश्याम दास के यहां पहुंची । टीम को उनके गमले में डेंगू का लार्वा मिला । इसके साथ ही टीम ने अन्य स्थानों पर भी लोगों के घरों की जांच की तो वहां भी कई जगह डेंगू के लार्वा पाए गए । टीम ने शहर में गंदगी करने वाले एवं चुपचाप गोबर फेंक कर भागने वाले डेयरी संचालक को भी पकड़ा ।  उस पर  जुर्माना किया गया। नगर निगम द्वारा शनिवार को 18310 का जुर्माना आमजनों से वसूल किया गया साथ ही जिन घरों में डेंगू का लार्वा पानी में पाया गया उसे पानी को फेंक कर साफ करवाया गया।
बारिश का मौसम लगभग समाप्त होने को है , लेकिन बारिश के दौरान लोगों के घरों की छत पर रखे बर्तन ,टायर, गमलों और कूलर इत्यादि में  इत्यादि में पानी जमा  है । इस पानी में डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं।   इसके कारण भी बड़ी संख्या में लार्वा उत्पन्न हो रहे हैं ,इन लार्वा से बड़ी संख्या में मच्छरों की तादाद बढ़ रही है इनके काटने से लोगों को डेंगू एवं मलेरिया जैसी घातक बीमारियां हो रही है। नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉक्टर अनुज शर्मा एवं डॉ वैभव श्रीवास्तव के निर्देशन में लगातार आमजनों के घरों पर पहुंचकर उनके गमले कूलरों इत्यादि की जांच कर रही हैं।  जिससे सुनिश्चित किया जा सके की उनके घरों में डेंगू का लार्वा नहीं है । इसी क्रम में नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर घनश्याम दास के यहां पहुंची। टीम को वहां पर गमले में डेंगू का लार्वा मिला । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर घनश्याम दास पर ₹500 का जुर्माना किया। इसके साथ ही ग्वालियर विधानसभा एवं दक्षिण विधानसभा में अनेकों लोगों के घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए । इसके कारण नगर निगम की टीम ने 3450 का जुर्माना आमलोगों से वसूल किया , एवं जिन स्थानों पर पानी भरा हुआ था उसे पानी को फेंक कर स्थान को साफ कराया।  इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने प्रतिबंध सिंगल यूज पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानदारों से पॉलिथीन जप्त कर उन पर जुर्माना लगाया । इसी प्रकार गंदगी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं मुक्तिधाम के पास एक डेयरी संचालक द्वारा चुपचाप ट्रॉली में भरकर गोबर को फेंका जा रहा था । नगर निगम की टीम ने डेयरी संचालक को मौके पर ही पकड़ा और उस पर ₹1000 का जुर्माना लगाया गया । नगर निगम द्वारा शनिवार को कुल 18310 का जुर्माना गंदगी फैलाने,  प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने एवं घरों के अंदर लार्वा पाए जाने पर किया गया।

File Attachments