Back to List

दुकानदारों एवं आमजन को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक, अमानक पॉलीथिन पर वसूला जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसके तहत आज स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र विक्रम सिंह निर्देशन में वार्ड क्रमांक 42 में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान अंतर्गत कार्यक्रम कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। साथ ही मोर बाजार में मावा व्यापारियों को स्वच्छता बरकरार बनाए रखने के लिए समझाइश दी गई एवं दुकानों पर डस्टबिन रखना एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरूक किया। वहीं वार्ड 34 में लक्ष्मी डिस्पोजल प्लास्टिक पर भारत टॉकीज के समक्ष सिंगलयूज प्लास्टिक पर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही रॉक्सी  पुल रोड पर 02 मीट मांस की दुकानों का निरीक्षण किया गया। कार्यवाही के दौरान दक्षिण फ्लाइंग स्कॉर्ट प्रभारी श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जोनल हेल्थ ऑफीसर श्री विकेश बागड़े, वार्ड  हेल्थ ऑफीसर श्री हरिओम बनाफल, श्री रामनरेश बहरे आदि उपस्थित रहे।

File Attachments