Back to List

अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुरूप करें जलकर वसूली

ग्वालियर –  वित्तीय वर्ष 2023-2024 में जलकर के लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रत्येक दिन 50 हजार रूपये से अधिक की जलकर वसूली करने के निर्देश संबंधित उपयंत्रियों को दिए। 
कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विधानसभा क्षेत्र दक्षिण ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार जलकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति किए जाने हेतु जलकर वसूली की प्रगति पर काफी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निम्न प्रदर्शन करने वाले उपयंत्री एवं उसके अधीनस्थ क्षेत्रीय अमले के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड से 50 हजार रूपये जलकर की राशि वसूल करने के निर्देश दिए हैं। 
उन्होंने निर्देशित किया कि अपने जलकर वसूली दर के माध्यम से एवं अभियान के रूप में प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण करे, प्रत्यके वार्ड से 50000 रूपये  की प्रतिदिन जलकर की राशि वसूल करने का कार्य तथा अपने क्षेत्र में कार्य संबंधी एजेन्सीयों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में 15-15 नवीन जल कनेक्शन एवं सीवर कनेक्शन का कार्य आवश्यकतानुसार नियमानुसार नल कनेक्शन विच्छेदन का कार्य आदि करना सुनिश्चित करें, अगर आपके द्वारा जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं कराने पर उस दिन आपकी प्रगति शून्य मानी जावेगी, अगर किसी वार्ड की जलकर वसूली की राशि 50000 रूपये से कम आती है जो शेष राशि अगले दिवस के लक्ष्य में स्वतः ही जोड़ी मानी जावेगी। निम्न प्रदर्शन कार्य करने वाले उपयंत्री एवं उसके अधीनस्थ अमले के विरुद्ध नो वर्क नो पे के सिद्धंात पर कार्यवाही कर उस माह का वेतन आहरण नहीं किया जावेगा, एवं अन्य कठोर कार्यवाही शासित की जावेगी। 
         इसके साथ ही मैसर्स कनिका एन्टरप्राइजेस बाकलीवाल कॉम्पलेक्स नई सडक ग्वालियर को उपखंड लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत नलकूपों की मोटर पंप का सधारण कार्य समय सीमा में ना करने पर निविदा की शर्तानुसार पेनल्टी लगाने एवं निविदा निरस्त करने के साथ-साथ ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने हेतु नोटिस जारी किया गया।