Back to List

सीईओ श्री सिंह ने की साडा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश  

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त एवं सीईओ साडा श्री हर्ष सिंह ने विशेष क्षेत्र प्राधिकरण (साडा) की बैठक ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि साडा क्षेत्र में जितने भी व्यवसायिक भूखण्ड हैं उनकी शीघ्र ई-ऑक्सन निकाले जाएं, जिससे साडा की आमदनी बडे। 
    साडा के जितने भी न्यायालयीन प्रकरण चल रहे हैं उन सभी में समय पर जवाब प्रस्तुत करें एवं मजबूती से साडा का पक्ष रखें। इसके साथ ही जिन लोगों ने साडा के प्लॉट क्रय किए हैं तथा उनके द्वारा आधी किस्तें दे दी है एवं आधी किस्तें नहीं दी हैं उनसे रिकवरी की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही साडा क्षेत्र में बडे-बडे व्यवसायिक केन्द्रों को लाने के प्रयास तेज करें। साथ ही साडा क्षेत्र में बने ईडब्ल्यूएस के आवास जो की आधे अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करंे और संबंधित व्यक्तियों को उनके पजेशन देने की कार्यवाही शीघ्र करें। बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल, साडा से श्री एनके शर्मा एवं श्री नवल सिंह उपस्थित रहे।   

File Attachments