Back to List

रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर निगमायुक्त श्री वैष्णव ने किया निरीक्षण

ग्वालियर – ग्वालियर में 28 अगस्त को होने वाली रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने महाराजपुर स्थित एयरपोर्ट से लेकर मेला ग्राउंड तक का निरीक्षण किया । साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने महाराजपुरा स्थित एयरपोर्ट क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां पर साफ सफाई इत्यादि पूर्ण करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने रोड किनारे हुई झाड़ियां इत्यादियों की भी सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने शहर को सुंदर बनाए जाने के लिए नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंटों को देखा और उन्हें बेहतर ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने गोला का मंदिर चौराहा का निरीक्षण किया । साथ ही मेला ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को वहां पर साफ सफाई इत्यादि करने के निर्देश दिए।

File Attachments