Back to List

होटल रॉयल इन के तलघर को किया सील

ग्वालियर – तलघर का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों में करने पर सिटी सेंटर स्थित होटल रॉयल इन के तलघर को सील करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक सिटी प्लानर श्री प्रदीप जादौन, जोनल अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय, मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
भवन अधिकारी श्री पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार तलघरों का उपयोग पार्किंग में न  करते हुए अन्य गतिविधियों में करने पर तलघरों को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज सिटी सेंटर स्थित होटल रॉयल इन के तलघर में यातायात की दृष्टि से व्यवस्थित रूप से पार्किंग संचालित नहीं होने पर तलघर को सील करने की कार्यवाही की गई। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।

File Attachments