यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों पर की पेच रिपेयरिंग
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर शहर की विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी पेच रिपेयरिंग श्री प्रदीप जादौन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत सूर्य नमस्कार तिराहा से आकाशवाणी तिराहा तक, गोपाल मंदिर से मछलीघर तक, नदीगेट सिंधिया स्टैच्यू के पास, काल्पी ब्रिज लाल बत्ती तिराहा से बिरला हॉस्पिटल होते हुए पानी की टंकी पिंटो पार्क गोलम्बर तक, वार्ड 63 रायरू गांव मोगिया का पुरा, हीरा भूमिया मेला जेल के पीछे विनय नगर, मस्जिद वाली रोड के कॉर्नर पर, सिंध विहार कॉलोनी, रोड बेज बस स्टेंड के अंदर,कार्तिवदेव मंदिर जीवाजीगंज, ओम प्लाजा नियर गुप्ता कोल्ड डिपो लक्ष्मीगंज, गुरूद्वारा से फूलबाग होते हुए पडाव पुल तक, ईओडब्ल्यू ऑफिस के पास सचिन तेंदुलकर मार्ग आदि जगहों पर पेच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।