निगम मुख्यालय पर महापौर डॉ सिकरवार 19 सितंबर 2024 गुरूवार को करेंगीं ‘‘महापौर लोकमंत्रणा’’
ग्वालियर – महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार द्वारा आमजनों की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निराकरण समय सीमा में करने के उद्देश्य से दिनांक 19 सितम्बर 2024 को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक निगम मुख्यालय पर महापौर लोकमंत्रणा करेंगीं। इस कार्यक्रम के तहत महापौर निगम के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर आमजनों की समस्यायें सुनकर और उनका मौके पर निराकरण भी कराएंगीं।
सिटीसेन्टर स्थित निगम मुख्यालय के सभागार में ‘‘महापौर लोकमंत्रणा’’ कार्यक्रम के तहत आमजनों द्वारा जो समस्यायें बताई जाएगी उनको पंजीबद्ध कर निराकरण किया जायेगा। साथ ही जिन समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाना है। उनके लिये निराकरण के पश्चात संबंधित आवेदन को निराकरण के संबंध में जानकारी भी दी जावेगी