Back to List

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए की फॉगिंग

ग्वालियर -शहर में फैल रही मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा लगातार कॉलोनियों, मोहल्ले एवं घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं। जहां भी डेंगू लार्वा पाया जा रहा है, उस संबंधित पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है तथा उनको डेंगू मलेरिया से बचने के उपाय भी निगम अमले द्वारा बताए जा रहे है। 
       मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं श्री अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्ला में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। आज बुधवार को वार्ड 63 जलालपुर, विक्रमपुर, वार्ड 62 मैथाना, गिरगांव, वार्ड 61 खुरैरी, बडगांव, दीनदयाल नगर की विभिन्न गलियों में, गोविंदपुरी, गुडागुडी का नाका, सेवा नगर, तानसेन नगर, गांधी नगर, रवि नगर, मेवाती मौहल्ला, रजमन नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य किया गया।

File Attachments