चुनाव का पर्व, देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन-2024 ऊंट पुल के पास यातायात में बाधक दुकानों के सामने सडक पर रखे सामान को हटाया
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में ऊन्ट पुल के पास सडक पर दुकानदारो की दुकानो के बाहर सडक पर रखे सामानो एव अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की गई। साथ ही कूलर, स्टैन्ड बोर्ड सामान इत्यादि जप्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़ डी.बी.सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।