अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश
ग्वालियर – आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई के तहत आज नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजयराज, श्री मुनीष सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अनिल दुबे एवं डाॅ प्रदीप श्रीवास्तव ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में निब्लाकर की गोठ महाडिक का बाडा निवासी रहीस मोहम्मद ने शिकायत की कि क्षेत्र में सरकारी गली पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। उसे रुकवाया जाए जिसको लेकर संबधित अधिकारी को निरीक्षण के निर्देश दिए गए। वहीं इमलीनाका सिकंदर कंपू निवासी राहुल जायसवाल ने मुख्य मार्ग पर बिना मंजूरी तलघर निर्माण को लेकर शिकयत की जिसको लेकर संबंधित अधिकारी को निरीक्षण कर आवष्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। दर्पण काॅलोनी निवासी अनुपम श्रीवास्तव द्वारा घर के सामने लगे पुराने पेड जो कि छत पर छुक रहा है, काटने को लेकर आग्रह किया है जिसको लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
दुर्गा काॅलोनी मुरार क्षेत्र की मोहल्ला सुधार समिति द्वारा क्षेत्र में बनी नाली चैक होने से समस्या हो रही जिसको लेकर आवेदन दिया गया। आवेदन को लेकर संबधित अधिकारी को निरीक्षण कर कार्य कराए जाने के निर्देष दिए गए। वार्ड 62 ग्राम बेहटा निवासी श्री महेन्द्र ंिसह एवं श्री सरदार सिंह ने आग्रह किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बीएलसी घटक की द्वितीय किष्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसको लेकर आवष्यक कार्रवाई के निर्देष दिए गए। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई आदि से संबंधित 3 दर्जन आवेेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।