कगज की रद्दी और बेस्ट पाइप से बनाया चंद्रयान 3
ग्वालियर –ग्वालियर में गोल पहाडिया पर रहने वाले पेपर आर्टि्स्ट श्री वीरेंद्र नागवंशी ने खराब कागजों और लोहे के बेकार पाइपों का उपयोग कर सुंदर चंद्रयान थ्री का प्रारूप बनाया है। वहीं इससे पूर्व भी श्री नागवंशी अनेकों कलाकृतियां तैयार कर चुके हैं। इनकी कलाकृतियां जीवाजी विश्वविद्यालय में लगी हुईं हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत थ्री आर रीसाइकिल, रिड्यूज, रियूज के तहत कबाड का उपयोग करना है। कबाड का उपयोग कर कचरे को कम से कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके चलते नगर निगम द्वारा ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जो कि कबाड का सुंदर उपयोग कर उससे बेहतर चीजें तैयार कर रहे हैं। श्री वीरेंद्र नागवंशी ने रद्दी कागजों एवं बेकार पाइपों और खराब प्लाईबोर्ड का उपयोग कर सुंदर चंद्रयान का प्रारूप तैयार किया है।