Back to List

गंदगी फैलाने वालों से 10 हजार रूपये से अधिक का वसूला जुर्माना

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता अभियान के दौरान स्वच्छता के साथ आमजनों को स्वच्छता में सहयोग की अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज मंगलवार को विभिन्न वार्डों में गंदगी फैलाने एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर 10 हजार 450 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। 
मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान में ग्वालियर विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह के निर्देशन में गंदगी करने एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर वार्ड क्रमांक 6,9,10 मैं जुर्माना की कार्रवाई करते हुए 2300 रूपये का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान एएचओ श्री शरण कुमार, जेडएचओ श्री भगवान दास क्षात्रे एवं डब्ल्यू एच ओ श्री विकास पारछे एवं श्री आकाश करोशिया, श्री विकास करोशिया उपस्थित रहे। 
    दक्षिण विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में गंदगी फैलाने वालों एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें वार्ड 48 मंे 1150 रुपए का जुर्माना एवं वार्ड क्रमांक,41,42, जनकगंज एवं छतरी बाजार में चलानी संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें 4750 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 50,46,44 दुकानों के सामने गंदगी पाए जाने पर 2250 रूपये के चालान की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अर्जुन दास, श्री राजेंद्र सिंह विक्रम, जोनल हेल्थ ऑफीसर श्री विकेश बागड़े, श्री रामचंद्र धौलपुरिया, श्री सेवाराम खरे, वार्ड हेल्थ ऑफीसर श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, श्री लक्ष्मण खरे, श्री नारायण पवार, श्री सोनू करोसिया, डब्ल्यूएचओ श्री श्री राजेंद्र घई, सहायक नवल कुमार उपस्थित रहे। 

File Attachments