Back to List

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 5 वार्ड हेल्थ ऑफिसरों का काटा तीन दिवस का वेतन

ग्वालियर –  लेवल वन अधिकारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री सोनू वाल्मीकि के कार्यक्षेत्र में 125 अगस्त माह की शिकायतें लंबित थीं । 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले  वार्ड 1 वार्ड हेल्थ ऑफिसर श्री लाखन करोसिया ,वार्ड 2 वार्ड हेल्थ ऑफिसर श्री रवि खरे ,वार्ड हेल्थ ऑफिसर 3 श्री अजय ,वार्ड 5 वार्ड हेल्थ ऑफिसर श्री रवि ,वार्ड हेल्थ ऑफिसर वार्ड 07 श्री रवि मेवाती द्वारा सी एम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है। बार बार बोलने के बाद भी शिकायतों का निराकरण में तेजी नहीं लाई जा रही है। जबकि 20 सितंबर को ग्रेडिंग होना है।  इसलिए तीन दिवस के वेतन कटोत्रे की कार्यवाही की गई ।