होटल ऊषा किरण पैलेस में हुई अग्निशमन की मॉक ड्रिल
ग्वालियर।होटल ऊषा किरण पैलेस में नगर निगम के दमकल विभाग द्वारा अग्निशमन की मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान होटल के स्टाफ को बताया गया कि किस प्रकार आग लगने की स्थिति में आम जनों को सुरक्षित बाहर निकला जाए।
नगर निगम के उपायुक्त एवं दमकल विभाग के नोडल अधिकारी श्री अतिवल सिंह यादव की मौजूदगी में होटल ऊषा किरण पैलेस में अग्निशमन की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की स्थिति निर्मित की गई। साथ ही स्टाफ को यह भी बताया गया कि किस प्रकार फायर उपकरणों से अग्नि पर काबू पाया जा सकता है। अग्नि में जो व्यक्ति घायल हैं उनको खिड़की एवं छत के रास्तों से किस प्रकार नीचे सुरक्षित लाया जा सकता है, एवं घायल होने की अवस्था में किस प्रकार रस्सी की सहायता से घायलों का रेस्क्यू किया जा सकता है। इसके साथ ही स्टाफ को नगर निगम के दमकल विभाग में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों की जानकारी भी दी गई । साथ ही सभी स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।