सभी 66 वार्डो में निकली मतदाता जागरूकता रैली
ग्वालियर – विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप एक्टिविटी के तहत प्रत्येक वार्ड में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक किया।
निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी 66 वार्डों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली सभी 66 वार्डों में स्थित मतदान केन्द्रो पर निकाली गई। रैली के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी, श्री किशोर चौहान, श्री अजय ठाकुर, श्री श्री कृष्ण शर्मा सहित सभी एएचओ, जेडएओ एवं डब्ल्यूएचओ के निर्देशन में सभी वार्डेां में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया गया।