Back to List

निगम की फायर ब्रिगेड ने यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस सहित अनेक स्थानों पर लगी आग तत्काल बुझाई, बचाया लाखों का नुकसान

ग्वालियर। दीपावली के दिन अग्नि दुर्घटना की संभावना को देखते हुए निगम के फायर अमले द्वारा विशेष सतर्कता की रखी गई थी। शहर में विभिन्न स्थानों पर जैसे ही अग्नि दुर्घटना की सूचना मिली तत्काल फायर अमले ने सक्रिय होकर अग्नि दुर्घटना पर काबू पाया और लाखों की हानि होने से बचाया।
उपायुक्त डॉक्टर अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में निगम के फायर अमले द्वारा निरंतर सतर्कता रखते हुए विशेष दल गठित किए गए हैं जो की विभिन्न स्थानों पर तत्काल पहुंच कर अग्नि दुर्घटना पर काबू करते हैं। इसी क्रम में दीपावली के पर्व के अवसर पर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास,खड़ी ट्रेन  बिरलानगर यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही, दो फायर बिग्रेड गाडियां भेजकर तत्काल आग पर काबू पाया गया।
वहीं डीडी नगर गेट नंबर 2 महाराजपुर की तरफ मकान में आग लगी, जिसमें कुछ बच्चे भी फंसे हुए थे, दो फायर गाड़ियां और रेस्क्यू दल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
वहीं केआरजी कॉलेज के पास एक चाय की दुकान में लगी आग पर काबू पाया।
सिंधी कॉलोनी मकान नंबर 184 संजय सिंह के घर में छत पर  सोलर पैनल में लगी आग पर बाडा सब स्टेशन की फायर ब्रिगेड टीम साथ में AFO जगदीश राणा ने सोलर  पैनल की आग को पूर्ण रूप से बुझाया।
 लक्कड़खाना पुल पर घर में लगी आग को बाडा सबस्टेशन की फायर ब्रिगेड टीम ने और स्थानीय लोगों ने मिलकर घर की आग को बुझाया।
गोरखी की टंकी नगर निगम वार्ड के बगल से तारागंज पर एक गाड़ी खड़ी थी, जिसमें आग लगी, बाडा सब स्टेशन की फायर ब्रिगेड टीम ने तत्काल पहुंचकर आग को बुझाया।

File Attachments