Back to List

धूल नियंत्रण के लिए निगम अमले ने चलाया जन जागरूकता अभियान

ग्वालियर – शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए धूल को नियंत्रित करने के लिए निगम अमले द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर धूल नियंत्रण के कार्य किए गए । इसके साथ ही निगम के अमले द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। 
 नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर लगातार धूल के नियंत्रण पर कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही निगम अमले द्वारा आज निर्माणाधीन मकानों पर ग्रीन नेट लगवाई गई तथा जहां भी धूल भरी जगहें थी उन पर जल छिड़काव कराया गया। जिसमें फूलबाग मैदान, मेला ग्राउंड आदि। इसके साथ ही फॉगर मषीनों से रोडों व डिवाइडरों पर जल का छिड़काव कराया गया।