महापौर डॉ सिकरवार ने शहरवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें
ग्वालियर – महापौर डॉ श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने समस्त शहरवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनायें देते हुये जन्माष्टमी महोत्सव को एवं हर्षोल्लास एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर पर 7 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव के अविस्मरणीय क्षण का आनंद उठाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर भगवान के मनोहारी रुप के दर्शनों का लाभ उठाएं।
महापौर डॉ श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने दुनिया को निष्काम कर्मयोग का मार्ग बताया, जिसमें सभी प्राणियों का कल्याण निहित है। भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया, जो हम सभी के लिए संपूर्ण जीवन दर्शन है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हम भगवान श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और अपने जीवन को धन्य करें।