वार्ड 50 में गंदे पानी की समस्या निराकरण के लिए सहायक यंत्री ने खडे होकर कराया संधारण कार्य
ग्वालियर – गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिए नगर निगम के पीएचई अमले द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर गंदे पानी की समस्या का निराकरण त्वरित किया जा रहा है।
सहायक यंत्री श्री प्रवीण दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गंदे पानी की समस्या का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। जिसके तहत आज वार्ड क्रमांक 50 माधौगंज सोहन दूध हलवाई के पास में गंदे पानी की समस्या की शिकायत मिल रही थी। जिस पर उपयंत्री श्री सूरज प्रताप जादौन ने स्थल निरीक्षण किया तथा सीवर चैम्बर साफ कराकर सीवर चैम्बरों से निकली पेयजल लाइन के 5 कनेक्शन काटे तथा पेयजल लाइन का संधारण कार्य कर पेयजल लाइन चालू की।