Back to List

नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती पलैया का किया गया स्वागत

ग्वालियर। वार्ड 39 की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती अंजलि पलैया का आज बाल भवन में सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव सहित अन्य पार्षद गणों द्वारा स्वागत किया गया। 
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद के निधन के उपरांत वार्ड में हुए उपचुनाव में विजयी घोषित हुई, श्रीमती अंजलि राजू पलैया को आज बुधवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा कलेक्टर कार्यालय में शपथ दिलाई गई। उसके उपरांत बाल भवन में सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, उपनेता प्रतिपक्ष श्री रवि तोमर, पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटील,श्री मोहित जाट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

File Attachments