Back to List

निगमायुक्त ने की पेयजल व्यवस्था एवं जलकर वसूली की समीक्षा

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल प्रदाय को लेकर निगम अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि जलप्रदाय के दौरान सभी इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण करें तथा कहीं भी लीकेज, गंदे पानी इत्यादि की समस्या हो तत्काल निराकरण करें। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए की पेयजल की समस्या हेतु एक कंट्रोल रूम स्थापित करें जिसे जहां भी दिक्कत हो वहां के नागरिक शिकायत कर सके और तत्काल और शिकायत का निराकरण किया जा सके।
इसके साथ ही नलकूप की मोटर संधारण के सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए की मोटर संधारण में कोताहि कतई ना बरते निर्धारित समय में मोटर का संधारण कर प्रारंभ करें।
नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने जलकर वसूली को लेकर भी समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन जलकर मसूरी करने के निर्देश दिए इसके साथ ही अवैध नल कनेक्शन काटने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जलकर वसूली एवं अवैध नल कनेक्शन काटने में लापरवाही करने पर अनेक उप यंत्रियो को नोटिस जारी किए गए।