Back to List

अनेक वार्डों में कराई फॉगिंग

ग्वालियर – संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसमें विभिन्न वार्डों के साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई।
       मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत हुजरात पुल, मोर बाजार, दुल्लपुर मेले के पीछै, बालाबाई का बाजार, बैंड मार्केट, दीनदयाल नगर, आदित्यपुरम, गदाईपुरा, रेशम मिल, कांचमिल, गोलपहाडिया, पिंटोपार्क सहित वार्ड क्रमांक 4, 9, 8, 13, 16, 32, 3, 19, 26, 22, 28, 56, 58, 60, 42, 37, 39, 49, 46, 48, 54, 62, 64 में फॉगिंग कराई।