Back to List

ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण करने वाले व्यवसाई रखें आवश्यक व्यवस्थाओं का इंतजाम

ग्वालियर। शहर में अग्नि दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उपायुक्त डॉक्टर अतिबल सिंह यादव ने जनहित में समस्त ग्वालियर वासियों से अपील की है कि समस्त पेंट व्यवसायी, विभिन्न प्रकार के ऑयल संधारणकर्ता, फोम गद्दे के व्यवसायी कपडा भंडारणकर्ता, पेपर, लकडी, आदि ज्वलनशील पदार्थों का भण्डारण करने वाले समस्त व्यवसाईयो द्वारा अग्निशमन सुरक्षा के त्वरित इंतजाम करें। प्रायः ज्वलनशील पदार्थों में आगजनी का खतरा अधिक रहता है एवं कुछ ही सेकेन्ड में आग विक्रालरूप धारण कर लेती है।
अतः समस्त व्यवसाईयों, भण्डारणकर्ता द्वारा अतिआवश्यक अग्निशमन उपकरण जैसे – रेत, पानी की उचित मात्रा, फायर एक्सटिंग्यूशर, फोम पाउडर आदि अपने पास रखे जिससे आग को बढने से तत्काल रोका जा सके।