Back to List

इंडियन स्वच्छता लीग फ्लैश मॉब में हुए रंगारंग कार्यक्रम

ग्वालियर –  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है।  इस आयोजन के तहत ग्वालियर स्थित बेजाताल पर नगर निगम द्वारा शनिवार को शाम 6 बजे से फ्लैशमॉब का आयोजन किया गया । इसमें अनेकों कलाकारों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
उल्लेखनीय है कि इंडियन स्वच्छता लीग के तहत ग्वालियर नगर निगम ने गोल्डन ग्वालियर के नाम से अपनी टीम बनाई है । इस टीम के कप्तान सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, ब्रांड एंबेसडर श्री आकाश बरुआ, अंकित शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं। नगर निगम द्वारा बैजाताल पर आयोजित फ्लैश मॉब में रॉक बैंड द्वारा  प्रस्तुति दी गई। साथ ही आरंभ दा बंद द्वारा भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी गई । इसके साथ ही सुश्री पूनम समाधिया द्वारा कथक की प्रस्तुति दी गई। वही श्री हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छता एंथम गाया। इस पूरे आयोजन की एंकरिंग श्री रामानुज पाराशर युवा कवि के द्वारा की गई।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता एवं सहायक नोडल अधिकारी एसबीएम श्री संदीप शर्मा द्वारा प्रतिभगियो को पुरस्कृत किया गया।

File Attachments