स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए जोनल मॉनिटर एवं वार्ड मॉनिटर नियुक्त
ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए विभिन्न घटकों के लिए सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को जोनल मॉनिटर एवं वार्ड मॉनिटर नियुक्त किया है।
निगमायुक्त श्री वैष्ण्व द्वारा जारी आदेशानुसार अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिकरवार एवं उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समन्वय कर सर्वेक्षण के दायित्व को पूर्ण करेगें। जिसमें जोन क्रमांक 1 एवं 2 का जोनल मॉनीटर कार्यपालन यंत्री श्री सुशील कटारे को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 का वार्ड मॉनिटर श्री भगवानदास छात्रे जेडएचओ, वार्ड 4 का वार्ड मॉनिटर श्री अशोक गुप्ता क्लस्टर अधिकारी, वार्ड 5 के वार्ड मॉनीटर श्री विशाल गर्ग क्षेत्राधिकारी, वार्ड 6 का वार्ड मॉनिटर श्री जितेन्द्र यादव सहायक खेल अधिकारी, वार्ड 9 का मॉनीटर श्री यशवंत मेकले उपयंत्री एवं वार्ड 10 का वार्ड मॉनिटर श्री राम सिंह क्षेत्राधिकारी को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 3 एवं 4 का जोनल मॉनीटर अधीक्षण यंत्री श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 का वार्ड मॉनिटर श्री प्रमोद महेश्वरी एपीटीओ, वार्ड 8 का वार्ड मॉनिटर श्री राजेश भारती जेडएचओ, वार्ड 15 के वार्ड मॉनिटर श्री राजेश परिहार क्षेत्राधिकारी, वार्ड 11 का वार्ड मॉनीटर श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, वार्ड 13 का मॉनीटर श्री राजीव सोनी उपयंत्री एवं वार्ड 14 का वार्ड मॉनीटर श्री अभय प्रताप सिंह तोमर क्षेत्राअधिकारी को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 5 एवं 6 का जोनल मॉनीटर कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश अहिरवार को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 का वार्ड मॉनिटर श्री संतोष/खुन्नी जेडएचओ, वार्ड 16 का वार्ड मॉनिटर श्री शरण कुमार श्रीवास्तव सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, वार्ड 17 के वार्ड मॉनीटर श्री रामसेवक शाक्य क्षेत्राधिकारी, वार्ड 31 का वार्ड मॉनीटर श्री आदित्य पांडे उपयंत्री, वार्ड 32 का मॉनीटर श्री रविन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 7 एवं 8 का जोनल मॉनिटर उपायुक्त श्री उत्तम जखेनिया को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 का वार्ड मॉनीटर श्री कपिल पटेल क्षेत्राधिकारी, वार्ड 3 का वार्ड मॉनीटर श्री सोनू वाल्मीक सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, वार्ड 33 के वार्ड मॉनीटर श्री दीपक अग्निहोत्री एपीटीओ, वार्ड 36 का वार्ड मॉनीटर श्री अंकुर पाराशर राजस्व कर संग्रहक, वार्ड 18 का मॉनीटर श्री अजय शर्मा क्षेत्राधिकारी एवं वार्ड 19 का वार्ड मॉनीटर श्री अनिल श्रीवास्तव क्षेत्राअधिकारी, वार्ड 25 का वार्ड मॉनीटर श्री निरंजन सिंह तोमर उपयंत्री को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 9 एवं 10 का जोनल मॉनीटर उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 का वार्ड मॉनीटर सुश्री छाया यादव क्षेत्राधिकारी, वार्ड 26 का वार्ड मॉनीटर श्री सत्येन्द्र भदौरिया सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, वार्ड 27 के वार्ड मॉनीटर श्री महेश पाराशर सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, वार्ड 21 का वार्ड मॉनीटर श्री वीरेन्द्र शाक्य भवन अधिकारी, वार्ड 22 का मॉनिटर सुश्री प्रगति गौस्वामी क्षेत्राधिकारी एवं वार्ड 23 का वार्ड मॉनीटर श्री राकेश करोसिया जेडएचओ को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 11 एवं 12 का जोनल मॉनीटर अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 का वार्ड मॉनीटर श्री राजीव पांडे क्षेत्राधिकारी, वार्ड 28 का वार्ड मॉनीटर श्री गौरव सेन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, वार्ड 30 के वार्ड मॉनीटर श्री मुकेश शर्मा उपयंत्री, वार्ड 45 का वार्ड मॉनीटर सुश्री कृतिका विश्वकर्मा क्षेत्राधिकारी, वार्ड 56 का मॉनीटर श्री जगदीश चित्तोडिया सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 13 एवं 14 का जोनल मॉनीटर उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 57 का वार्ड मॉनीटर श्री विपिन कुमार दुबे क्षेत्राधिकारी, वार्ड 58 का वार्ड मॉनिटर श्री अभिशेख प्रसाद उपयंत्री, वार्ड 59 के वार्ड मॉनीटर श्री शम्भू श्रीवास्तव प्रभारी उपयंत्री, वार्ड 29 का वार्ड मॉनीटर सुश्री तनुजा वर्मा क्षेत्राधिकारी, वार्ड 60 का मॉनीटर श्री सुशील साहू उपयंत्री को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 15 एवं 16 का जोनल मॉनीटर उपायुक्त श्री अनिल कुमार दुबे को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 34 का वार्ड मॉनिटर श्री सतेन्द्र उपाध्याय क्षेत्राधिकारी, वार्ड 42 का वार्ड मॉनीटर श्री वेद प्रकाश निरंजन सहायक यंत्री, वार्ड 43 के वार्ड मॉनिटर श्री अवनीश गुप्ता उपयंत्री, वार्ड 35 का वार्ड मॉनीटर श्री राकेश कुशवाह क्षेत्राधिकारी, वार्ड 37 का मॉनीटर श्री नमन कौरव सहायक खेल अधिकारी एवं वार्ड 41 का वार्ड मॉनीटर श्री खेत्रपाल पाल सिंह उपयंत्री को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 17 एवं 18 का जोनल मॉनीटर उपायुक्त श्री सुनील चौहान को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 का वार्ड मॉनीटर सुश्री भारती भगत क्षेत्राधिकारी, वार्ड 39 का वार्ड मॉनीटर श्री राजेन्द्र शर्मा उपयंत्री, वार्ड 40 के वार्ड मॉनीटर श्री बृजेश राजपूत क्षेत्राधिकारी, वार्ड 49 का वार्ड मॉनीटर श्री महेश कुशवाह सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 19 एवं 20 का जोनल मॉनीटर उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 44 का वार्ड मॉनीटर श्री सतेन्द्र सोलंकी क्षेत्राधिकारी, वार्ड 46 का वार्ड मॉनिटर श्री जोगेन्द्र यादव सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, वार्ड 50 के वार्ड मॉनिटर श्री देवेन्द्र बुधोलिया एपीटीओ, वार्ड 47 का वार्ड मॉनीटर श्रीमती सुरूची बंसल क्षेत्राधिकारी, वार्ड 48 का मॉनीटर श्री राकेश सिंह दीखित उपयंत्री एवं वार्ड 51 का वार्ड मॉनीटर श्री सतेन्द्र उपाध्याय उपयंत्री, वार्ड 53 का वार्ड मॉनीटर श्री राजीव सिंघल उपयंत्री को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 21, 22 एवं 23 का जोनल मॉनीटर उपायुक्त श्री रजनीश गुप्ता को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 का वार्ड मॉनीटर श्री सौरव शाक्य क्षेत्राधिकारी, वार्ड 54 का वार्ड मॉनीटर श्री राजेन्द्र सिंह विक्रम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, वार्ड 55 के वार्ड मॉनीटर श्री राजू गोयल सहायक यंत्री, वार्ड 61 का वार्ड मॉनीटर श्री राजेन्द्र डागोर जेडएचओ, वार्ड 62 का मॉनीटर श्री बुद्ध प्रिय गौतम क्षेत्राधिकारी, वार्ड 63 का वार्ड मॉनीटर श्री प्रकाश अहिरवार क्षेत्राअधिकारी एवं वार्ड 64 का वार्ड मॉनीटर श्री विवेक त्यागी स्वास्थ्य अधिकारी को बनाया गया है।
जोन क्रमांक 24 एवं 25 का जोनल मॉनीटर कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत कांटे को बनाया गया है तथा इस जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 65 का वार्ड मॉनीटर श्री संजीव झा क्षेत्राधिकारी एवं वार्ड 66 का वार्ड मॉनीटर श्री अमित साहू क्षेत्राधिकारी को बनाया गया है।