Back to List

शहर में कहीं भी न हो पेयजल एवं सीवर की समस्या: महापौर डॉ सिकरवार   पेयजल एवं सीवर समस्या को लेकर महापौर ने की विधानसभा वार समीक्षा

ग्वालियर – गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर में कहीं भी पेयजल की समस्या न हो तथा नलकूप की मोटर खराब होने पर समय सीमा में आवश्यक रूप से ठीक की जाए यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सीवर से संबंधित शिकायत मिलने पर त्वरित निराकरण किया जाए। उक्ताशय के निर्देश महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल एवं सीवर संधारण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 
बैठक में उपनेता सत्तापक्ष श्री योगेन्द्र यादव मंगल भैया, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्री विनोद यादव, श्रीमती मोनिका मनीश शर्मा, पार्षद श्रीमती सईदा आसिफ अली, श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, श्री मनोज राजपूत, श्रीमती अनीता रामू कुशवाह, श्रीमती किरन वर्मा, अपर आयुक्त श्री विजय राज, कार्यपालन यंत्री श्री आरके शुक्ला, श्री संजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। 
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल एवं सीवर से संबंधित समीक्षा बैठक निगम मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल एवं सीवर से संबंधित समस्या से महापौर एवं संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। जिसमें वार्ड 1 की पार्षद श्रीमती सईदा आसिफ अली ने बताया कि इस्लामपुरा आदि क्षेत्र में पानी की टंकी का डीएमए मिलान सही नहीं जिससे पानी कई क्षेत्रों में नहीं मिल पा रहा है। संधारण कार्य समय से नहीं हो पा रहा है। जिस कारण पेयजल और सीवर की समस्या क्षेत्र में बनी हुई है। इसके साथ वार्ड 5 के पार्षद श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने अवगत कराया कि कई क्षेत्रों में पेयजल लाइन डाली जा चुकी है तथा कनेक्शन भी कर दिए है परंतु डीएमए से मिलान न होने के कारण आमजन को पानी नहीं मिल पा रहा है। 
वार्ड 7 की पार्षद श्रीमती मोनिका मनीश शर्मा ने अवगत कराया कि कि लूट पुरा एवं इंद्रा नगर क्षेत्र में कई सकरी गलियों में पानी नहीं पहुंच रहा है। वार्ड 8 के पार्षद श्री मनोज राजपूत ने बताया कि वार्ड में गोपाल नगर एवं विजय नगर में पानी की समस्या बनी हुई है। वार्ड 9 की पार्षद श्रीमती अनीता रामू कुशवाह ने बताया कि मंदी के बाजार आदि क्षेत्रों में पेयजल एवं सीवर की समस्या हमेशा बनी रहती है। वार्ड 14 के पार्षद श्री विनोद यादव माठू ने अवगत किराया कि पहले बिना वाल्व के पानी ऊपरी क्षेत्र में आसानी से पहुंच जाता था, परंतु अब पानी की काफी समस्या बनी हुई। आमजन को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। रमटा पुरा क्षेत्र में पेयजल लाइन डालने के बाद कनेक्शन नहीं किए हैं। 
वार्ड 17 की पार्षद श्रीमती किरन वर्मा ने अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में पम्प ऑपरेटर सही कार्य नहीं कर रहे हैं जिस कारण पेयजल सप्लाई बाधित हो रही है। जिस पर महापौर डॉ. सिकरवार ने सभी समस्याओं को सुनकर सभी अधिकारियों को बैठक में आई समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछले 2 वर्ष में 15वे वित्त से कहां कहां पेयजल एवं सीवर लाइन डाली गई हैं तथा संबंधित ठेकेदार को कितना भुगतान किया गया है एवं नये कार्य कितने स्वीकृत हुए है उनकी जानकारी उपलब्ध करायें। 

File Attachments