Back to List

नवनिर्मित हुजरात मार्केट में दुकानों का आवंटन 20 सितम्बर 2023 को

ग्वालियर –  ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत नगर सीमा में कराये जा रहे विकास कार्यों के अन्तर्गत निगम स्वामित्व की मार्केट स्थित हुजरात मार्केट का पुनः निर्माण किया गया है। निर्माण से पूर्व उक्त मार्केट में स्थित निगम के 72 दुकानदारों में से 04 दुकानदारों को आवा महाराज की गली तथा 68 दुकानदारों को खुर्जे वाला मौहल्ला स्थित नवनिर्मित मार्केट में तथा 62 चबूतरों के लायसेंसियों को कम्पू स्थित हॉकर्स जोन में विस्थापित किया गया था।
उपायुक्त राजस्व ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हुजरात मार्केट का पुर्ननिर्माण पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें उक्त मार्केट के निगम के दुकानदारों, चबूतरों के लायसेंसियों का पुनः विस्थापन लॉटरी के माध्यम से दिनांक 20/09/2023 बुधवार समय 04ः00 बजे नारायण कृष्ण शेजवलकर प्रशासनिक भवन स्थित जनसुनवाई कक्ष में किया जाना तय किया है। इस हेतु हुजरात मार्केट के समस्त दुकानदार, सब्जी मण्डी के चबूतरा लायसेंसी निर्धारित दिनांक एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें जिससे लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।