Back to List

महापौर लोकमंत्रणा में आए हितग्राहियों की समस्याएं सुनकर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर – महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। उक्ताशय के निर्देश लोकमंत्रणा में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को दिए। लोकमंत्रणा में मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री अबधेश कौरव, श्री विनोद यादव माठू, श्रीमती गायत्री मंडेलिया, श्री शकील मंसूरी, उपायुक्त डॉ अनिल दुबे, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
           महापौर लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 46 महावीर कॉलोनी के निवासी गणों ने आवेदन देते हुए महापौर डॉ. सिकरवार को अवगत कराया कि टापू मोहल्ला में लगभग 6 दूध डेयरियों का संचालन किया जा रहा है जिसमें लगभग 50 जानवर है, उक्त डेयरी संचालकों द्वारा जानवरों को गोबर सीवर में बहाया जा रहा है। जिससे आये दिन सीवर चौक हो जाती है। जिससे क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पडता है। उक्त समस्या को सुनकर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। 
वार्ड 18 आस्ता नगर, गोकुल विहार, वेष्णपुरम, आदित्यपुरम के निवासी गणों ने आवेदन देते हुए बताया कि शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 207 से 226 तक भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित भवन अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक आवेदन महापौर लोकमंत्रणा में प्राप्त हुए जिस पर त्वरित सुनवाई करते हुए उनके निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

File Attachments