मीरा नगर टंकी मुरार का मैंन डिस्ट्रीब्यूशन बाल्ब फेल होने से होगा जलप्रदाय प्रभावित
ग्वालियर। मीरा नगर टंकी मुरार का मैन डिस्ट्रीब्यूशन बाल्ब फेल होने के कारण कल दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को मीरा नगर टंकी से मुरार क्षेत्र में होने वाला जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। यह जानकारी उपायुक्त श्री ए पी एस भदोरिया ने दी।