निगमायुक्त श्री सिंह ने किया निरीक्षण देखी क्षेत्रीय समस्याएं
ग्वालियर– नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने विनय नगर कोटेश्वर और बहोड़ापुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल भराव की स्थिति को देखा साथ ही आम जनों से चर्चा कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह सहित नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। नगर निगम आयोग श्री हर्ष सिंह ने विनय नगर क्षेत्र में जल भराव की स्थिति को दिखा साथ ही आम जनों से चर्चा कर उन्हें गार्बेज फ्री सिटी के लिए आने वाली टीम के बारे में बताया साथी स्वच्छता की जानकारी दी इसके बाद उन्होंने बहोड़ापुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । वहीं उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने तारागंज पुल महाराज बाड़ा, लाल का बाजार एवं वार्ड क्रमांक 5 का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने जल भराव एवं सफाई व्यवस्था को देखा साथ ही कमियां मिलीं उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।
संभागीय पीआईयू अधिकारी ने किया निरीक्षण
नगरीय प्रशासन आयुक्त भोपाल के निर्देशानुसार श्री अमरसत्य गुप्ता नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, मुख्य स्वास्थ अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव एवं स्वच्छता सलाहकार की उपस्तिथि में संभागीय पीआईयू द्वारा जीएफसी स्टार रेटिंग की जमीनी तैयारियों के सत्यापन का निरीक्षण किया गया।