Back to List

वार्ड 1 एवं 64 में कचरा ठिया समाप्त कर बनाई रंगोली

ग्वालियर – स्वच्छ ग्वालियर एवं सुंदर ग्वालियर के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा आमजनों के सहयोग से शहर के विभिन्न कचरा ठियों को समाप्त कर रंगोली बनाकर स्थलों को सुंदर बनाया जा रहा है। 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उसी के अंतर्गत अगर कहीं भी कचरा ठिया बना हुआ है तो उसको समाप्त कर रंगोली बनाई जा रही है तथा नागरिकों को इन स्थानों पर पुनः कचरा न डालने का संदेश दिया जा रहा है। जिसके तहत आज मंगलवार को शहर के विभिन्न वार्डों में कचरा ठिया समाप्त कर रंगोली बनाई गई। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय ठाकुर के निर्देशन में वार्ड 1 जनक ताल रोड गणेश मंदिर के पास बने कचरे ठिये को समाप्त कर रंगोली बनाई गई। इस दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री मनीश श्रीवास, डब्ल्यूएचओ श्री अमित कुमार, श्री गोपाल उपस्थित रहे। 
ग्रामीण विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक त्यागी के निर्देशन में वार्ड 64 पुरानी छावनी पर लंबे समय से बने कचरे ठिये को समाप्त किया गया और रंगोली बनाई गई। साथ ही आमजन से अनुरोध किया गया कि कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें। 

File Attachments