निगमायुक्त श्री सिंह ने पार्कों के रखरखाव को लेकर ली बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्वालियर – शहर में स्थित पार्कों के रख रखाव को लेकर नगर निगम आयुक्त ने समीक्षा बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल सहित सभी पार्क पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्कों के रखरखाव एवं अन्य कार्यों को लेकर मंथली प्लान बनाएं जिससे कार्य को पार्कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण को गति मिल सके। इसके साथ ही हर दूसर-तीसरे दिन पार्कों का निरीक्षण करें, कि किस पार्क में क्या कार्य होना या कौनसा कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही पार्कों की लाइटिंग, घास की कटाई, पौधा रोपण समय समय पर होते रहें।