Back to List

“जल गंगा संवर्धन अभियान” को लेकर निगमायुक्त ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश जल सम्मेलन का आयोजन शारदा विहार बावडी पर प्रातः 7 बजे

ग्वालियर  नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने जल संरक्षण एवं जल संरचनाओं के पुनर्जीवन हेतु 16 जून 2024 तक चलाये जा रहे विशेष “जल गंगा संवर्धन अभियान”  को लेकर आज विभाग अधिकारियों की बैठक ली तथा जल संवर्धन अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और आवश्यक दिशा निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत जल सम्मेलन का आयोजन शारदा विहार स्थित पुरानी बावडी दिनांक 6 जून को प्रातः 7 बजे से किया जाएगा। 
बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजय राज, श्री मुनीश सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि जल संवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित ग्यारह दिवसीय विशेष अभियान में आम नागरिकों की सहभागिता हो तथा सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सहभागिता करें। बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि अमृत 2 के अंतर्गत जल संरचनाओं के उन्नयन के कार्य को किया जाना है । जिसके अंतर्गत सागरताल, लक्ष्मण तलैया, पृथ्वी ताल, मेहराव की तलैया सहित वीर पुर बांध एवं अन्य स्थानों पर भी जल संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं मुरार नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इन सभी संरचनाओं पर अतिक्रमण न हो और जो अतिक्रमण है उसे हटाने की कार्यवाही की जाएगी। 
    बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों को जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के अंतर्गत जागरूक करने के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा आईईसी एक्टिविटी करें। जिससे आमजन इस अभियान से जुड सके। इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जल संरचना पृथ्वी ताल एवं लक्ष्मण तलैया के पानी के गुणवत्ता की जांच कराई जाए।  

File Attachments