केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने किए भगवान श्री राधा कृष्ण के मनोहारी स्वरूप के दर्शन
ग्वालियर – केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर प्रवास के दौरान फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर में भगवान श्री राधा कृष्ण के मनोहारी स्वरूप के दर्शन किए।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर पर भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान श्री राधा कृष्ण का अमूल्य स्वर्ण पन्ना जड़ित आभूषणों से विशेष श्रंगार किया जाता है। भगवान के इस मनोहारी स्वरूप के दर्शनों के लिए पूरा शहर उमड़ पडता है। जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद की गई। भगवान के इन्हीं मनोहारी स्वरूप के दर्शन के करने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुचे और उन्होंने भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद लिया। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के साथ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित बडी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।