सम्पत्तिकर जमा न करने पर तीन गोदाम सील
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्ति कर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए अभियान चलाकर बडे बकायेदारों से सम्पत्ति कर की वसूली की जा रही है। जिसके तहत आज क्षेत्रीय कार्यालय 3 के अंतर्गत बकाया संपत्ति कर जमा न करने पर 3 व्यावसायिक गोदाम सील किए गए।
क्षेत्राधिकारी श्री कार्तिक पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार निगम द्वारा संपत्ति कर वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर वसूली अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 3 के अंतर्गत मछली मंडी के पास जगनापुरा स्थित प्लास्टिक कटर एण्ड ग्रांउड गोदाम संचालक श्री रामदास राठौर से बार बार सम्पत्तिकर के दस्तावेज मांगने पर भी नहीं दिए गए। जिस पर आज कार्यवाही कर गोदाम को सील किया गया।
इसके साथ ही शर्मा फार्म रोड स्थित श्रीमती कलावती कुशवाह पर 1 लाख 48 हजार 837 रूपये संपत्ति कर बकाया होने पर उनके व्यावसायिक गोदाम को सील किया गया। साथ ही शर्मा फार्म रोड स्थित श्री मुकेश गोदाम पर 1 लाख 33 हजार 610 रूपये सम्पत्तिकर बकाया होने पर इनका गोदाम सील किया गया। कार्यवाही के दौरान नोडल अधिकारी राजस्व एवं मदाखलत अधिकारी ग्वालियर श्री केशव चौहान, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, संबंधित कर संग्रहक एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।