प्रमुख सडकों पर कराई पेच रिपेरिंग
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर शहर की प्रमुख विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया गया।
नोडल अधिकारी पेच रिपेयरिंग ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत आज तानसेन नगर रोड, बिरला नगर रोड, कांच मिल रोड, न्यू कॉलोनी, आरा मिल रोड, काल्पी ब्रिज से बिरला हॉस्पिटल होते हुए पिंटो पार्क रोड पर, त्रिमूर्ति चौराहा सिकंदर कंपू, बताशे वाली गली छत्री बाजार, खुरैरी, गोले का मंदिर से बिरला नगर पुल से होते हुए हजीरा, कृष्णा कॉलोनी लधेडी, सिंधिया स्टैच्यू के आगे शताब्दीपुरम, चकराय का पुरा सहित अनेक सड़कांे पर पेच रिपेयरिंग कराकर यातायात को सुगम बनाया गया।