2 पॉटहोल रिपेयरिंग मशीन का महापौर डॉक्टर सिकरवार ने पूजन कर किया निगम बेड़े में शामिल
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से सड़क मरम्मत के लिए पेज रिपेयरिंग कार्य हेतु क्रय की गई 2 पॉटहोल रिपेयरिंग मशीन का पूजन आज शनिवार को महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने किया।
15वें वित्त आयोग की राशि से 2 मशीन 1 करोड़ 66 लाख रुपए की राशि से खरीदी गई है। इस अवसर पर मेयर एन काउंसिल के सदस्य श्री अवधेश कौरव, अपर आयुक्त श्री विजय राज, कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत कांटे, सहायक यंत्री एवं कार्यशाला प्रभारी श्री शैलेंद्र सक्सेना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।