Back to List

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में 8238 हितग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

ग्वालियर–  विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर के नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न वार्डों में आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आज क्षेत्रीय कार्यालय  25 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 66 के लिए ग्राम नागौर क्षेत्रीय कार्यालय 25 में एवं जोन 13 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 57,58,59 के लिए रोशनी घर  पर वार्ड 57 में शिविर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल  8238  हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। आप अपने क्षेत्र के शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

File Attachments