Back to List

महापौर डॉ. सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक, लिए गए अनेक निर्णय

ग्वालियर- मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह, श्री नाथूराम ठेकेदार, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया श्री विनोद माठू यादव, श्रीमती उपासना संजय यादव, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजयराज, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अनिल दुबे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
         बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में ग्वालियर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा क्षेत्र एवं थीम रोड महल गेट से कटोराताल होते हुये मांढरे की माता चौराहा तक को पर्यटन एवं हेरिटेज क्षेत्र की दृष्टि से नवीन होर्डिंग, यूनीपोल, पोस्टर, फ्लेक्स, कटआउट विज्ञापन से सम्बन्धित समस्त संसाधन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किये जाने के संबंध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।  
    इसके साथ ही ग्वालियर नगर की पेयजल आपूर्ति हेतु चम्बल नदी (90 एम.एल.डी.) एवं कोतवार डेम (60 एम.एल.डी.) के पानी को ग्वालियर में वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट्स तक पम्पिंग कर लाने के कार्य हेतु अमृत 2.0 के तहत ऑनलाइन जारी की गई तृतीय निविदा में प्राप्त ज्वाइंट वेंचर निविदाकार इनवायर्ड प्रोजेक्ट प्रा. लि. की न्यूनतम दर लमसम राशि रुपये 458.68134 करोड (मय जी.एस.टी.) तथा निविदा में सम्मिलित कार्य पूर्ण होने के उपरान्त 05 वर्ष तक संचालन व संधारण का कार्य कराये जाने के लिये प्राप्त न्यूनतम दर के मान से आंकलितं राशि रुपये 16.1246 करोड़ (मय जी.एस. टी.) की वित्तीय स्वीकृति हेतु निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। 
    साथ ही हुरावली स्थित निगम भूमि पर व्यावसायिक एवं आवासीय अत्याधुनिक परिसर के निर्माण हेतु डी.पी.आर. बनाने एवं निविदा आमंत्रण किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति हेतु प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरंात प्रस्ताव को वापिस कर पुनः विस्तृत जानकारी के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सागरताल स्थित निगम भूमि पर व्यवसायिक एवं आवासीय अत्याधुनिक परिसर के निर्माण हेतु डी.पी.आर. बनाने एवं निविदा आमंत्रण किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति हेतु प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही गालव विश्रांति गृह में लाईट, टेण्ट, साउण्ड का ठेका दिये जाने हेतु नवीन ऑफसेट राशि 40 लाख रूपये प्रतिवर्ष निर्धारित करने एवं 03 वर्ष हेतु विभागीय शर्तों पर ऑफर आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति हेतु निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति दी गई। 
    वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ठेका पेड पार्किंग, ठेका रेता, भूसा, गिट्टी, पत्थर, ठेका अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड, झांसी रोड बस स्टेण्ड अनुरक्षण शुल्क वसूली हेतु ऑफसेट, डिपोजिट निर्धारित करते हुए पार्किंग स्थलों के लिए 03 वर्ष के लिए ऑफर आमंत्रण किये जाने की स्वीकृति हेतु निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। 
    साथ ही नगर निगम के कार्यशाला विभाग में वाहन मरम्मत उपरान्त पुराने मोटर पार्ट्स, लोहा स्क्रेप, टायर ट्यूब, जला हुआ ऑयल, रेडिएटर, जनकार्य विभाग में उपलब्ध लोहे एवं प्लास्टिक के खाली ड्रम, पी.एच.ई. विभाग से प्राप्त पुरानी मोटर्स एवं अन्य स्क्रेप जिसकी नीलामी योग्य अनुमापन राशि रुपये 40,69,991 की नगर निगम से अनुबंधित भारत सरकार की फर्म एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से नीलाम किये जाने हेतु निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही नगर निगम के कार्यशाला विभाग के 192 कंडम वाहन जिसकी नीलामी योग्य अनुमापन राशि रुपये 1,85,64,100/- की नगर निगम से अनुबंधित भारत सरकार की फर्म एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से नीलाम किये जाने हेतु निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। 
    मुरार केन्टोनमेन्ट बोर्ड से नागरिक क्षेत्र पृथक कर नगर निगम, ग्वालियर में शामिल किये जाने हेतु निगमायुक्त के  प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत शासन स्तर पर व्यय की प्रतिपूर्ति होने पर ही स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया तथा प्रस्ताव परिषद की और भेजा गया। इसके साथ ही शहर विकास से जुडे हुए अन्य बिंदुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए। 

File Attachments