Back to List

बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर चार कर्मचारियों को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी 

ग्वालियर   नगर निगम ग्वालियर के फायर ब्रिगेड विभाग में चार कर्मचारी बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर उनको अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 
उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के फायर बिग्रेड विभाग में चार कर्मचारी श्री मनोज कुमार विनियमित, चालक श्री राधेश्याम धाकड विनियमित, श्री प्रमोद बुंदेला आ.सो., श्री शरद कुमार आ.सो. लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसमें श्री मनोज उपाध्याय विनियमित कर्मचारी 15 दिसम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 एवं 1 जनवरी 2024 से आज दिनांक तक बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। उक्त संबंध में आप तीन दिवस में अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समझ प्रस्तुत होकर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। 
 चालक श्री राधेश्याम धाकड विनियमित कर्मचारी 4 दिसम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 तक अनुपस्थित रहे। जिस संबंध मंे आपको पूर्व में भी नोटिस जारी किया गया था। आप पुनः 01 जनवरी से 7 जनवरी एवं 9 जनवरी 2024 से आज दिनांक तक अनुपस्थित हैं। आप बार बार बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं। उक्त संबंध में आप तीन दिवस में अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समझ प्रस्तुत होकर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। 
श्री प्रमोद बुंदेला आ.सो. कर्मचारी बिना सूचना के 30 दिसम्बर 2023 से आज दिनांक तक अनुपस्थित हे। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने कार्य के प्रति अत्यधिक लापरवाह हैं। अतः आप दो दिवस में फायर मुख्यालय पर उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। इसके साथ ही श्री शरद कुमार आ.सो. कर्मचारी 29 अक्टूबर 2023 से आज दिनांक तक बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। इस संबंध में आपको पूर्व मंे भी पत्र जारी किए गए हैं। लेकिन आज दिनांक तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। अप अपना स्पष्टीकरण 2 दिवस में फायर मुख्यालय पर प्रस्तुत करें जवाब न आने पर आपको दोषी माना जावेगा एवं आपकी सेवा समाप्ती हेतु मैसर्स राज सिक्योरिटी को पत्र प्रेषित किया जावेगा।