Back to List

पिंटो पार्क स्थित नाले के ऊपर बनी गुमटियों एवं हाथ ठेलों को हटाया

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। 
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी श्री रवि कुमार कोरी के निर्देशन में पिन्टो पार्क हॉकर्स जोन के पीछे मुरार पर बने नाले के ऊपर लगी गुमटियों, हाथ ठेलों, बान्स की टटियाओं, छप्परों इत्यादि अन्य अस्थाई अतिक्रमण जो साफ सफाई कार्य में बाधक थी। उन्हें जे.सी.बी मशीनों से हटवाये जाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन सहित मदाखलत अमला मौजूद रहा। 
इसके साथ ही बारादरी चौराहा, सदर बाजार, अग्रसेन चौराहा, गरम सड़क, छः नम्बर चौराहा,खुला सन्तर रोड, रामलीला मैदान रोड, अल्पना टाकीज रोड सहित विभिन्न स्थानों पर खडे यातायात में बाधक हाथ ठेलों, फुटपाथी दुकानों, दुकानदारों की दुकानों के बाहर सडक पर रखे सामान इत्यादि एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को दल (पूर्व) के द्वारा हटवाने की कार्यवाही की गई। साथ ही हाथ ठेले जब्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया। 

File Attachments