रस्साकशी में ग्वालियर पूर्व एवं सितोलिया में ग्वालियर ग्रामीण विजेता स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन
ग्वालियर – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 मे आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में ग्वालियर पूर्व विजेता एवं ग्वालियर विधानसभा उपविजेता बनी। वही सितोलिया प्रतियोगिता में ग्वालियर ग्रामीण विजेता तथा दक्षिण विधानसभा की टीम उपविजेता बनी। कार्यक्रम की विजेता एवं उपविजेता टीम को सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
बाल भवन के पार्क में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया गया। जिसमे नगर निगम ने गोल्डन ग्वालियर के नाम से अपनी टीम बनाई है । इस टीम के कप्तान सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि आज 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है और उनके द्वारा ही देश भर में स्वच्छता की अलख जगाई गई है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज पूरे देश में स्वच्छता की होड़ लगी हुई है हर शहर, कस्बा एवं ग्राम सबसे स्वच्छ होना चाह रहा है जिससे हमारा देश स्वच्छ भारत बन चुका है।
इंडियन स्वच्छता लीग के माध्यम से स्वच्छता कार्य में लगे हुए स्वच्छता मित्र एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारी का प्रोत्साहन करना ही उद्देश्य है जिससे वह और अधिक ऊर्जा एवं जोश के साथ स्वच्छता के कार्य में सहयोगता कर सके।
सांसद श्री शेजवलकर करने कहा कि आज दिन भी टीमों द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया है वह सभी टीम विजेता है और पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य करें जिससे अपने ग्वालियर का नाम देशभर में रोशन हो सके।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को इंडियन स्वच्छता लीग की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग खेल भावना के साथ खेल और अच्छा प्रदर्शन किया इसी टीम भावना के साथ सभी लोग ग्वालियर शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता का निर्वाहन करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री विजय राज, उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, डॉ अतिवल सिंह यादव, संभागीय जनसंपर्क अधिकारी श्री मधु सोलापुरकर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, सहायक नोडल अधिकारी श्री संदीप शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं खेल प्रतियोगिताओं का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह एवं सहायक अधिकारी खेल श्री अयोध्या शरण शर्मा द्वारा किया गया।