Back to List

पी एम स्वनिधि की समीक्षा बैठक में बैंकों को दिए अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के निर्देश

ग्वालियर। बैंको के जिला समन्वयकों के साथ आज गुरुवार को पी एम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में शासन से प्राप्त लक्ष्यों को 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश बैंको को दिए गए।
निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त डॉक्टर प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पी एम स्वनिधि योजना के नए आवेदन भेजने , रिटर्न बाय बैंक प्रकरण , स्वीकृति के लिए लंबित प्रकरण और वितरण के लिए लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही करने के लिए बैंको से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और प्रकरणों पर कार्यवाही करने के लिए बैंको को निर्देशित किया गया।
बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उपायुक्त डॉक्टर प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि नगर निगम ग्वालियर में आगामी 30 सितंबर तक 20000 हितग्राहियों को पीएम स्व निधि के तहत ₹10000 का लोन बैंकों से  दिलाया जाना है ,इसके लिए सभी बैंक अभियान चलाकर फुटपाथ व्यवसाईयों ठेले वालों तथा छोटे व्यवसाईयों को ऋण उपलब्ध  कराए । उन्होंने बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र में सब्जी मंडियों फुटपाथ वाले क्षेत्रों में शिविर लगाकर पीएम सुनिधि के हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिन्हें बैंकों  से  10000 का लोन दिलाया जाएगा। जब 10000 का लोन चुकता कर दिया जाएगा तो वह 20000 तथा 20000 का लोन चुकता करने पर 50000 के लोन के हकदार होंगे।
 उन्होंने बताया कि आज की स्थिति में मध्य प्रदेश भारत में पीएम स्व निधि के तहत ऋण दिलाने में दूसरे नंबर पर है पिछले वर्ष ग्वालियर पूरे भारत में ₹50000 के लोन में प्रथम नंबर पर था इस बार भी ग्वालियर को प्रथम स्थान पर बनाए रखने के लिए सभी बैंकों को 20 दिन विशेष अभियान चलाकर सहयोग करना होगा।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सभी बैंकर्स से आग्रह किया कि पीएम स्वनिधि के प्रकरणों को संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लेते हुए शीघ्र उनका निराकरण करें तथा अधिक से अधिक पात्र लोगों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार के लिए प्रोत्साहित करें।