
Hoarding Deptt Nagar Nigam Gwalior
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि ऐसे नगर निगम ग्वालियर सीमा अंतर्गत निजी भवन भूमि स्वामी एवं विज्ञापन एजेंसी के द्वारा होडिंग स्ट्रक्चर/युनिपोल /फ्लेक्स इत्यादी द्वारा विज्ञापन का प्रचार – प्रसार किया जा रहा है वर्तमान में ग्रीष्म ऋतू का आगमन हो चूका है जिसमे तेज हवाए / आंधी/वरिश के कारन कोई दुर्घटना न हो इस बाबत समस्त भूमि /भवन स्वामी, विज्ञापन करता एजेंसी जिन के भवन पर लोहे के स्ट्रक्चर/ अन्य प्रकार के स्ट्रक्चर के माध्यम से होडिंग/ भूमि पर युनिपोल लगा कर विज्ञापन किया जा रहा है वे स्ट्रक्चर का संदारण कार्य एवं ऐसे होडिंग संचालक जो बीमा कराने से वंचित रह गए है, वह अवाश्यक रूप से बीमा कराया जाकर विज्ञापन शाखा को सूचित कराना सुनिश्चित करे यदि आपदा/ अन्य किसी कारन से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो निजी भवन / भूमि स्वामी एवं विज्ञापनकर्ता एजेंसीयो की समस्त जबाब देयी होंगी
Additional Details
Department - Hoarding Deptt Nagar Nigam Gwalior
Attachments -
Recent Comments