
विज्ञापन शाखा
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की ऐसे नगर निगम ग्वालियर सीमा अंतर्गत निजी भवन / भूमि स्वामी एवं विज्ञापन एजेंसी के द्वारा होर्डिंग स्ट्रक्चर/ यूनिपोल/ फ्लेक्स इत्यादि द्वारा विज्ञापन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. वर्तमान में ग्रीष्म ऋतू का आगमन हो चूका है जिसमे तेज हवाएं / आंधी /वारिस के कारण कोई दुर्घटना न हो इस बाबत समस्त भूमि/ भवन स्वामी / विज्ञापनकर्ता एजेंसी जिनके भवन पर लोहे के स्ट्रक्चर / अन्य प्रकार के स्ट्रक्चर के माध्यम से होर्डिंग / भूमि पर यूनिपोल लगाकर विज्ञापन किया जा रहा है वे स्ट्रक्चरो का संधारण कार्य आवशयक रूप से कराकर विज्ञापन शाखा को सूचित करना सुनिचिश्त करे यदि आपदा में किसी प्रकार की दुर्घटना होती तो निजी भवन /भूमि स्वामी एवं विज्ञापनकर्ता एजेंसी की जबाबदेयी होगी
Additional Details
Department - विज्ञापन शाखा
Attachments -
Recent Comments